Anudeep Durishetty IAS, Age, Wife, Biography In Hindi, Subject, Posting

अनुदीप दुरीशेट्टी का जन्म 6 जुलाई 1989 को तेलंगना के जगित्याल जिले में हुआ था उनकी उम्र अभी 34 वर्ष है और YouTube या सोशल मीडिया पर मशहूर भी है 

अनुदीप दुरीशेट्टी आईएएस का जन्म 6 जुलाई 1989 को तेलंगना के जगित्याल जिले में हुआ था वह यूपीएससी 2017 के एग्जाम में टॉप करने के लिए मशहूर है। उनका कहना है कि यूपीएससी परीक्षा में उनका परिवार अगर उनका साथ नहीं देता तो वह यूपीएससी परीक्षा में टॉप नहीं कर पाते, उनका परिवार उनके लिए रीड की हड्डी थी जैसे इंसान बिना रीढ़ की हड्डी के खड़ा नहीं हो सकता वैसे ही अगर अनुदीप दूरीशेट्टी के परिवार उनका समर्थन नहीं करते तो अनुदीप दूरीशेट्टी यूपीएससी एग्जाम 2017 में टॉप नहीं कर पाते। 

हम लोग इस लेख में अनुदीप दूरीशेट्टी आईएएस से जुड़े सभी तथ्यों को जानेंगे जैसे कि उनकी उम्र क्या है, उनके पत्नी का नाम क्या है, कौन से विषय UPSC परीक्षा में लिए थे, अभी वह कहा रहते है और क्या posting है। सरल भाषा में कहा जाए तो - Anudeep Durishetty Biography In Hindi या अनुदीप दूरीशेट्टी का जीवन परिचय

Anudeep Durishetty biography in hindi

अनुदीप दुरीशेट्टी का जीवन परिचय | Anudeep Durishetty Biography In Hindi

पुरा नाम

Full Name 

अनुदीप दुरीशेट्टी 

जन्म तिथि Birthday 

6 जुलाई 1989

उम्र Age 

34 वर्ष (2023 तक)

पेशा profession 

Assistant commissioner (Police) 

निवास स्थान Residency 

चित्तरपुर, मेटपल्ली, जगित्याल जिला, तेलंगाना

शौक्षिक योग्यता

स्नातक, UPSC एग्जाम 2017 AIR1

अटेम्प्ट Attempt 

5 times

माता का नाम 

ज्योति दूरीशेट्टी 

पिता का नाम 

दुरीशेट्टी मनोहर 

वर्ग Category 

IAS Biography 

पत्नी/गर्लफ्रेंड 

माधवी

बच्चे 

बेटा (नाम का खुलासा नहीं किया गया)

UPSC Rank 

Air 1 (2017 एग्जाम)

रोल नम्बर Roll no 

0156266

राज्य State 

तेलंगाना 

वैकल्पिक विषय

Optional Subject 

मनुष्य जाति का विज्ञान Anthropology 

कॉलेज College

बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (बिट्स), पिलानी

यूपीएससी मार्कशीट

Marksheet 

1126

Batch 

2017 - 2018

स्कूल school 

श्री सूर्योदय हाई स्कूल, मेटपल्ली

श्री चैतन्या जूनियर कॉलेज, हैदराबाद 


Anudeep Durishetty Age | अनुदीप दुरीशेट्टी का उम्र

अनुदीप का जन्म 6 जुलाई 1989 को चित्तरपुर, मेटपल्ली, जगित्याल जिला, तेलंगाना में माता ज्योति और पिता मनोहर दुरीशेट्टी के घर हुआ था उनका जन्म बहुत ही खास है क्योंकि वे अपने माता पिता के एकलौते पुत्र है। उनके माता पिता के दिली ख्वाहिश थी कि उनका बेटा अफसर बने। ये बात 27 अप्रैल 2018 को पुरा भी हो गया। 

यह भी पढ़े UPSC Air 1 इशिता किशोर का जीवन परिचय 

Anudeep Durishetty Total Attempts 

अनुदीप ने कुल 5 बार परीक्षा में बैठे थे अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास नही कर पाए लेकिन दुसरे प्रयास में परीक्षा पास किया और IRS (INDIAN REVENUE SERVICE) का पद प्राप्त किया। फिर दो बार और प्रयास किया लेकिन दोनो बार परीक्षा पास नही कर पाए। लेकिन हार नही मानी और फिर से प्रयास करने लगा। आखिरकार पांचवे बार में UPSC 2017 एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


Anudeep Durishetty Batch, UPSC Rank, Roll No, Optional Subject, Marksheet 

अनुदीप दूरीशेट्टी आईएएस का बैच 2017- 2018 है UPSC एग्जाम 2017 का रिजल्ट 27 अप्रैल 2018 को घोषित हुआ था जिसमे अनुदिप ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और रौल नंबर 0156266 था। वैकल्पिक विषय 'मनुष्य जाति का विज्ञान' (Anthropology) था और पुरा मार्क्स 1126 आया था। 

यह जरुर पढ़ें - 
मात्र तीन उंगली से पास किया UPSC 2022 exam - सुरज तिवारी का जीवन परिचय 

Anudeep Durishetty Ias UPSC Marksheet | अनुदीप दूरीशेट्टी का UPSC मार्क्स 

विषय 

निशान 

निबंध

155

सामान्य अध्ययन I

123

सामान्य अध्ययन द्वितीय

123

सामान्य अध्ययन III

136

सामान्य अध्ययन चतुर्थ

95

वैकल्पिक विषय का पेपर I (नृविज्ञान) 

171

वैकल्पिक विषय पेपर II (नृविज्ञान) 

147

लिखित कुल

950

व्यक्तित्व परीक्षण

176

अंतिम कुल

1126

आईएएस टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी द्वारा प्राप्त अंक


Anudeep Durishetty Address village | अनुदीप दूरीशेट्टी का गांव 

IAS अनुदीप दूरीशेट्टी का गांव चित्तरपुर है जो तेलांगना के जगित्याल जिला में है। उनके गांव या घर का पाता है - चित्तरपुर, मेटपल्ली, जगित्याल जिला, तेलंगाना । अभी वह कोठागुडेम जिला का कलेक्टर है और वही घर लेकर रहते है।


Anudeep Durishetty Family and Relationships | अनुदीप दूरीशेट्टी का परिवार और रिश्ते 

अनुदीप के माता का नाम ज्योति, एक गृहिणी है और पिता का नाम दुरीशेट्टी मनोहर, जो तेलंगाना नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में एक अतिरिक्त सहायक अभियंता थे। उनके पत्नी का नाम माधवी है। वह अपने UPSC एग्जाम में टॉप करने के लिए अपने परिवार को धन्यवाद करते हुए कहता है कि "अगर परिवार का समर्थन नहीं रहता तो मै कभी भी UPSC में प्रथम स्थान प्राप्त नही कर पाता।"

माता का नाम 

ज्योति 

पिता का नाम 

दुरीशेट्टी मनोहर 

पत्नी का नाम 

माधवी

बच्चे का नाम 

एक बेटा (नाम ज्ञात नहीं)

भाई बहन 

कोई नही 

UPSC 2022 Air 7- वसीम अहमद भट का जीवन परिचय 

Anudeep Durishetty Wife | अनुदीप दुरीशेट्टी की पत्नी

अनुदीप की पत्नी का नाम माधवी है दोनो का एक बेटा है नाम पब्लिक में बताया गया है। माधवी को नवंबर 2021 में प्रसव के लिए भद्राचलम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


Anudeep Durishetty Education Qualification

अनुदीप दुरीशेट्टी बचपन से ही तेज थे वे अपनी प्राथमिक शिक्षा श्री सूर्योदय हाई स्कूल, मेटपल्ली और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की। 12th पुरा करने के बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध कॉलेज बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक किया। यहां से उनका जॉब भी लग गया था स्नातक की पढ़ाई के बाद गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। लेकिन कभी भी UPSC के लिए रुचि कम नहीं होने दिया और सिविल सर्विस की तैयारी जारी रखा। 

इसके बाद UPSC की तैयारी करना शुरु किया था। पुरे पांच प्रयास के बाद उन्होने UPSC एग्जाम 2017 में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पहला बार 2012 में एग्जाम दिया लेकिन असफल रहे, फिर 2013 में UPSC की परीक्षा पास की और भारतीय राजस्व सेवाओं के लिए चुना गया। लेकिन अभी भी संतुष्ट नहीं थे फिर 2014 और 2015 में असफल रहे। इस समय तक वह हैदराबाद में एक सहायक आयुक्त (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के रूप में काम कर रहे थे इसके साथ साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करते थे। लेकिन फिर 2017 में फिर से UPSC का एग्जाम दिया और UPSC 2017 का परिणाम घोषित किया गया और उन्हें टॉपर घोषित किया गया। 

Anudeep Durishetty Favourite Things | अनुदीप दुरीशेट्टी का पसंद 

पसंदीदा क्रिकेटर 

सचिन तेंदुलकर 

पसंदीदा किताब 

Freakonomics by Stephen J. Dubner and Steven Levitt, Poor But Spirited in Karimnagar : Field Notes of a Civil Servant by Sumita Dawra

पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी 

Roger Federer

पसंदीदा फिल्म 

Bollywood- Swades, Taare Zameen Par

Hollywood- Forrest Gump, Titanic, Devils Advocate, Kung Fu Panda, A Beautiful Mind, Gladiator

पसंदीदा फुटबॉलर 

Lionel Messi, Antoine Griezmann

पसंदीदा अभीनेता 

Russell Crowe, Robert De Niro, Johnny Depp, Venkatesh Daggubati


अगर आपके पास अनुदीप दूरीशेट्टी से जुड़े कोई भी जानकारी हो तो कृपया हमारे साथ साझा करें ताकि हम इस लेख को और भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक बना सके। हमारे इस ब्लॉग को फ़ॉलो करे ताकि हमारी कोई भी लेखनी सबसे पहले आप तक पहुंचे। धन्यवाद

यह भी पढ़े -

UPSC Air 1 इशिता किशोर का जीवन परिचय 

मात्र तीन उंगली से पास किया UPSC 2022 exam - सुरज तिवारी का जीवन परिचय 

UPSC 2022 Air 7- वसीम अहमद भट का जीवन परिचय 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
"/>
"/>