राकेश प्रताप सिंह का जीवन परिचय | Rakesh Pratap Singh Biography in Hindi & More

राकेश प्रताप सिंह का जन्म 30 जून 1976 को हुआ था और अभी उनके उपर 4 अपराधी केस है और पुरा संपत्ति …. 


राकेश प्रताप सिंह का जन्म 30 जून 1976 को मऊ, अमेठी , उत्तर प्रदेश, भारत मे हुआ था वह पेशे से एक राजनीतिज्ञ हैं। वह गौरीगंज निर्वाचन क्षेत्र (जो की उत्तर प्रदेश में स्थित है) वहा से 18वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं और वह समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। 

Rakesh Pratap Singh Biography in Hindi profile image

राकेश प्रताप सिंह का जीवन परिचय | Rakesh Pratap Singh Biography In Hindi

पुरा नाम 

राकेश प्रताप सिंह 

उप नाम 

राकेश

जन्म तिथि 

30 जून 1976

उम्र 

47 साल (30 जून 2023 तक)

जन्म स्थान 

मऊ, अमेठी , उत्तर प्रदेश , भारत

राष्ट्रीयता 

भारतीय 

जीवन साथी 

शिलम सिंह ( एम.  1996 )

बच्चे 

निवास स्थान 

मऊ, अमेठी , उत्तर प्रदेश , भारत

गोमती नगर, लखनऊ , उत्तर प्रदेश, भारत

पेशा 

राजनीतिज्ञ

किस लिए मशहूर है 

राजनेता के रुप में 

जाति

ज्ञात नहीं

धर्म 

हिंदू

स्कूल/कॉलेज 

एम शिक्षा परिषद 

शौक्षिक योग्यता

10th पास 

राकेश प्रताप सिंह का जन्म 30 जून 1976 को मऊ, अमेठी , उत्तर प्रदेश , भारत में तेज प्रताप सिंह के घर में हुआ था। वह 1991 में SPIC (दक्षिणी पेट्रोकेमिकल उद्योग निगम) रानीगंज कैथौला प्रतापगढ़ से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। 1 जून 1996 को शिलम सिंह से शादी हुआ जिससे दो बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी। 

अन्य पढ़े:-
बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय - जिसके खिलाफ रेसलर्स कर रहे हैं विरोध 

राकेश प्रताप सिंह का परिवार और रिश्ते | Rakesh Pratap Singh Family and Relationships

माता का नाम 

ज्ञात नहीं 

पिता का नाम 

तेज प्रताप सिंह 

भाई का नाम 

ज्ञात नहीं 

बहन का नाम 

ज्ञान नही 

पत्नी का नाम 

शिलम सिंह ( एम.  1996 )

बच्चे का नाम 

2 (एक बेटा एक बेटी)


राकेश प्रताप सिंह का करियर | Rakesh Pratap Singh Career

अभी तक वह गौरीगंज से उत्तर प्रदेश विधान सभा में तीन बार विधायक के रुप में गौरीगंज की सेवा किया है। सबसे पहले 2012 में 44,287 वोट हासिल किए और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद नईम को हराया यहाँ पर बहुजन समाज पार्टी के चंद्र प्रकाश को सफल बनाया।

फिर से वही से 2017 में 77,915 वोट हासिल किए और नईम को फिर से हराया। 

31 अक्टूबर 2021 को बीजेपी सरकार द्वारा "वादों को पूरा न करने" का हवाला देते हुए  17 वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। 

2022 में फिर से उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी को 6,963 मतों के अंतर से हराया था। 

अन्य पढ़े-

तुर्की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी जहरा गुनेस का जीवन परिचय

राकेश प्रताप सिंह का संपत्ति | Rakesh Pratap Singh Assets

संपत्ति (Assets) - Rs 2,97,71,473 ~2 करोड़+

देनदारियों (Liabilities) - Rs 37,97,901 ~37 लाख+

राकेश प्रताप सिंह अपराधी केस Rakesh Pratap Singh Criminal Case

राकेश प्रताप सिंह पर अभी तक 4 अपराधी केस है और हर ये हो अभी बीजेपी नेता को पीटा है उसको छोर कर। और चारो लंबित है।

राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता को पीटा 

People Also Ask

  • संपत्ति (Assets) - Rs 2,97,71,473 ~2 करोड़+
  • शिलम सिंह, 1 जून 1996 को राकेश प्रताप सिंह के साथ हुआ था।
  • राकेश प्रताप सिंह पर अभी तक 4 अपराधी केस है और चारो लंबित है।
  • राकेश प्रताप सिंह का जन्म 30 जून 1976 को मऊ, अमेठी , उत्तर प्रदेश, भारत मे हुआ था वह पेशे से एक राजनीतिज्ञ हैं। वह गौरीगंज निर्वाचन क्षेत्र (जो की उत्तर प्रदेश में स्थित है) वहा से 18वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं और वह समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। 
अगर आपको राकेश प्रताप सिंह के बारे मे कोई भी जानकारी हो कृपया हमारे साथ साझा करें हम जल्द से जल्द उसको इस लेख में लिख देंगे। धन्यवाद 🙏
यह भी पढ़े -
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
"/>
"/>