आईपीएस प्रवीण सूद का जीवन परिचय | IPS Praveen Sood Biography In Hindi

आईपीएस प्रवीण सूद जन्म 1964 को कर्नाटका में हुआ था अभी उनको सीबीआई का निदेशक चुना गया है उनकी बेटी आशिता सूद के मंगेतर- क्रिकेटर मयंक….

आईपीएस प्रवीण सूद का जन्म 1964 को कर्नाटका में हुआ था अभी वह सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के निदेशक चुने गए है सीबीआई के निदेशक बनने से पहले वह कर्नाटका के डीजीपी (DGP) रह चुके हैं। 

IPS Praveen Sood Biography In Hindi Profile Image

प्रवीण सूद का जीवन परिचय Praveen Sood Biography 

पुरा नाम 

प्रवीण सूद 

जन्म तिथि 

1964

उम्र 

59 साल (2023 तक)

निवास स्थान 

न्यू दिल्ली 

पेशा 

आईपीएस, सीबीआई निदेशक 

उप नाम 

प्रवीण

राष्ट्रीयता

भारतीय 

आईपीएस में कब सामिल हुए 

1986

प्रारंभिक पोस्टिंग

1989, मैसूर में (Asstt. Superintendent of Police)

पिता का नाम 

ज्ञात नहीं

धर्म 

हिन्दू 

पत्नी का नाम 

विनिता सूद

शौक्षिक योग्यता

आईआईटी दिल्ली से सनातक

कॉलेज 

आईआईटी दिल्ली, आईआईएम बैंगलोर, सिराक्यूज विश्वविद्यालय 

प्रवीण सूद एक आईपीएस अधिकारी है अभी उनको सीबीआई के निदेशक के रुप मे चुना गया है जैसे ही 25 मई को सुबोध कुमार जैसवाल का कार्यकाल पुरा होगा तब प्रवीन सूद को दो सालो के लिए सीबीआई का कमान उनके हाथ में सौप दिया जायेगा। 


प्रवीण सूद की उम्र Praveen Sood Age

1964 में प्रवीण सूद का जन्म कर्नाटक में हुआ था 2023 तक उनकी उम्र 59 साल रहेगी। 


प्रवीण सूद का परिवार और रिश्ते Praveen Sood Family and Relationships

पत्नी Wife 

विनिता सूद

बेटी Daughter 

आशिता सूद , अनौष्का सूद

बेटा Son 

नही है 

माता का नाम 

ज्ञात नही 

पिता का नाम 

ज्ञात नहीं 

दामाद Son in law 

मयंक अग्रवाल 

भाई का नाम 

ज्ञात नहीं 

प्रवीण सूद की पत्नि विनिता सूद एक उद्यमी (Entrepreneur) है उनके दामाद क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (आशिता सूद के पति) है। 


प्रवीण सूद की बेटी Praveen Sood Daughter

प्रवीण सूद और विनिता सूद की दो बेटी है एक आशिता सूद और अनौष्का सूद। आशिता सूद एक पेशावर वकील है उनके मंगेतर क्रिकेटर मयंक अग्रवाल है इनके एक बेटा है - आयंश


प्रवीण सूद शौक्षिक योग्यता Praveen Sood Education Qualification

प्रवीण सूद के पास आईआईटी दिल्ली से सनातक किया, 2003 में भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर और मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस, सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में स्नातकोत्तर (post graduation) पुरा किए। 

प्रवीण सूद का करियर Praveen Sood Career

1986 के प्रवीण सूद ने आईपीएस में जुड़े, 1989 मे अपने करियर की शुरूआत मैसूर में पुलिस एसिस्टेंट सुपरिटेंडेंट से की। बैंगलोर में पुलिस का डिप्टी कमिश्नर, कानून और न्याय से पहले बेल्लारी और रैचपुर में भी पुलिस सुप्रिटेंडेंट में सेवा दे चुके है।

प्रवीण सूद को 1999 में 3 सालो के लिए मॉरीशस सरकार विदेश प्रतिनियुक्ति का पुलिस सलाकार बना दिया गया था

2003 में भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर और मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस, सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में स्नातकोत्तर (post graduation) करने के लिए विश्राम लिया। 

2004 से 2007 तक कर्नाटका में पुलिस कमिश्नर के आए ।

2008 से 2011 तक बंगलौर में  ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर बने रहे। 

2013 से 2014 के दौरान प्रबंध निदेशक कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक का पद संभाला जिसमे मात्र 9 महीने में 160 करोड़ रुपये की कंपनी को 282 करोड़ रुपये का बना दिया।

महिला पुलिस द्वारा प्रबंधित, महिलाओं और बच्चों को संकट से बचाने वाले "सुरक्षा " ऐप और "पिंक होयसला " को लॉन्च करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 

अभी उनको सीबीआई का निदेशक चुने गए है जैसे ही सुबोध कुमार जैसवाल का कार्यकाल 25 मई को दो साल पुरा हो जायेगा तब प्रवीण सूद को सीबीआई का कमान उनके हाथ में सौप दिया जायेगा। अगले दो सालो के लिए प्रवीण सूद को सीबीआई का निदेशक चुना गया है। 


प्रवीण सूद का पुरस्कार Praveen Sood Awards

1996 में अच्छे काम के लिए उन्हें मुख्य मंत्री द्वारा गोल्ड मेडल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है 2002 में मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक मिला और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला।

People Also Ask

  • प्रवीण सूद एक आईपीएस अधिकारी है अभी उनको सीबीआई के निदेशक के रुप मे चुना गया है
  • स्कूल ऑफ गवर्नेंस, सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में स्नातकोत्तर (post graduation) पुरा किए। 
  • हिमाचल प्रदेश के 
  • प्रवीण सूद एक हिन्दू परिवार से आते हैं।
  • क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (आशिता सूद के मंगेतर)
टिप्पणी: हमलोग इस लेख में आइपीएस अधिकारी प्रवीण सूद से जुड़े सवालों के जवाब जाने है जैसे की उनके जीवन परिचय के बारे में, उनकी उम्र, उनकी पत्नी कौन है, कितने शौक्षिक योग्यता है। अगर आप यह नही पढ़े हैं तो कृपया पढ़ ले।

अगर आपको प्रवीण सूद के बारे में कुछ भी जानते हैं तो कृपया हमारे साथ साझा करें हम जल्द से जल्द उसको इस लेख में जोड़ने का काम करेंगे। धन्यवाद 🙏

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
"/>
"/>