आईएएस धर्मेंद्र सिंह का जीवन परिचय | Dharmendra Singh IAS Biography In Hindi

हरियाणा आईएएस धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है अभी वह हरियाणा भवन दिल्ली में कार्यरत्त था। धर्म- हिन्दू 

हरियाणा की पुलिस और एसआईटी के संयुक्त से आईएएस धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है अभी वह हरियाणा भवन दिल्ली में कार्यरत्त था। 

Haryana IAS Dharmendra Singh Biography In Hindi

धर्मेंद्र सिंह का जीवन परिचय Dharmendra Singh Biography

पुरा नाम Full Name 

Dharmendra Singh 

जन्म तिथि Birthday 

ज्ञात नहीं 

उम्र Age 

ज्ञात नहीं 

पेशा profession 

आईएएस 

धर्म 

हिन्दू 

शौक्षिक योग्यता

ज्ञात नहीं 

बाल का रंग 

काला 

माता का नाम 

ज्ञात नहीं 

पिता का नाम 

ज्ञात नहीं 

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

पत्नी 

ज्ञात नहीं 


हरियाणा पुलिस ने 2012 बैच के धर्मेंद्र सिंह को 1 करोड़ के रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है 2022 में सोनीपत में म्यूनिसिपल कमिश्नर रहने के दौरान ये आरोप लगाया गया था वह एचसीएस से आईएएस बना था और अभी वह हरियाणा भवन दिल्ली में कार्यरत्त था और कुछ दिन पहले धर्मेंद्र को पुलिस ने रिश्वत लेने के आरोप में गुरुग्राम में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़े -
बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय - जिसके खिलाफ रेसलर्स कर रहे हैं विरोध

किसने दर्ज करा शिकायत

2022 में ललित मितल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी उसने कहा "पंकज गर्ग, आरबी शर्मा और जेके भाटिया नाम के लोगों ने उन्हें नगर निगम में सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया था जिसके लिए 1.11 करोड़ रुपये की रिश्वत भी ली थी लेकिन कोई सरकारी टेंडर न मिलने से शिकायत दर्ज करवाई। 

यह भी पढ़े -

तुर्की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी जहरा गुनेस का जीवन परिचय

धर्मेंद्र सिंह एफआईआर करियर

ललित मितल के कहने पर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था एसआईटी ने पाया कि धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त आयुक्त रहते हुए रिश्वत ली थी एक और घोटाला सामने आया था कि धर्मेंद्र सिंह ने एक इमारत के बनाने में 57 करोड़ के टेंडर की राशि को बढ़ाकर 87 करोड़ रुपए कर दिया था उसके बाद एसआईटी ने सरकार से धर्मेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की अनुमति मांगी और अनुमति मिल गई और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़े -

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
"/>
"/>