बाबा सिद्दीकी का जीवन परिचय | Baba Siddique Biography In Hindi

बाबा सिद्दीकी का जीवन परिचय हिंदी में, कौन है बाबा सिद्दीकी जिसके इशारे पर चलता है बॉलीवुड, कौन कौन बॉलीवुड सितारे सामिल थे बाबा सिद्दीकी के दावत में, Baba Siddique Biography In Hindi, उम्र क्या है, Height कितनी है, बॉलीवुड के इतना खास क्यों है, ये सभी सवालों का जवाब इस लेख में आपको मालूम चल जाएगा। 


हर साल की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी मैं बॉलीवुड के लगभग बहुत सारे सितारे मौजूद थे और ऐसे इफ्तार पार्टी में बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड से बहुत ज्यादा ही गहरा रिश्ता है और सलमान या शाहरुख खान के साथ बाबा सिद्धकी का बहुत ही गहरा दोस्ती है। यह पार्टी मुंबई में हुई थी इसमें पूजा हेज, शाहरुख खान, और सलमान खान जैसे सितारे मौजूद थे। हम आपको बताएंगे कि इस पार्टी में कौन-कौन बॉलीवुड के सितारे मौजूद थे उससे पहले हम बाबा सिद्दीकी के दौलत, ऐसो आराम, राजनीति इत्यादि सभी के बारे में बात कर लेते हैं। वे एक राजनेता है और तीन बार लगातार विधायक का चुनाव जीत चुके, उनके ऊपर एक मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस है। यह सभी चीजों के बारे में हम भी लेख में आप से चर्चा करेंगे। बाबा सिद्दीकी का जीवन परिचय

बाबा सिद्दीकी का जीवन परिचय | Baba Siddique Biography In Hindi

बाबा सिद्दीकी का जीवन परिचय Baba Siddique Biography In Hindi

पुरा नाम 

बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी

जन्म तिथि 

13 सितम्बर

उम्र 

ज्ञात नहीं 

जन्म स्थान 

पटना, बिहार

पेशा 

राजनेता 

उप नाम 

बाबा सिद्दीकी 

धर्म 

इस्लाम 

राष्ट्रीयता 

भारतीय

माता का नाम 

राजिया सिद्दीकी

पिता का नाम 

अब्दुल रहीम 

बच्चे का नाम 

अर्शिया सिद्दीकी (बेटी)

जीशान सिद्दीकी (बेटा)

पत्नी का नाम 

शहजीन सिद्दीकी 

राजनीतिक दल 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

निवास स्थान

मुंबई 

शौक्षिक योग्यता

Smt. M.M.K College of Commerce & Economics

Join INC

1977

1977 में 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (मुंबई) के सदस्य

1980 में

बांद्रा यूथ कांग्रेस के बांद्रा तालुका के महासचिव

विधान सभा के सदस्य (विधायक)

(1999-2004), (2004-09) और (2009-14)

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संसदीय बोर्ड

2019

बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर को पटना में हुआ था। 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
"/>
"/>